Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Pistol Factory

मऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कॉड (ATS) व थाना कोतवाली घोसी को विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद आजमगढ़ व मऊ से कुछ लोग अवैध शस्त्र व कारतूस (Illegal arms factory) बनाने वाला गिरोह कार्य कर रहा है। जिस सूचना को भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक सर्विसलान्स से विकसित करने के उपरान्त अवैध शस्त्र बनाने वाले अन्तर जनपदीय गिरोह के 05 सदस्यों को रविवार शाम हमीदपुर गिरफ्तार किया गया। UP ATS व थाना कोतवाली घोसी द्वारा नौसाद अहमद पुत्र अमानतउल्लाह निवासी हमीदपुर, आदि 04 को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियोग में कुल 02 अभियुक्त वांछित है, जिनका नाम क्रमशः- अनवार उर्फ़ मुन्नू पुत्र इरसाद अहमद नि. नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, मोहम्मद फैसल पुत्र मिफ्तार नि. ग्राम अंजान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ है। इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पिस्टल, रिवाल्बर, बंदूक, तमन्चा, आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे एटीएस टीम व घोसी पुलिस के संयुक्त आपरेशन में बरामदगी व गिरफ्तारी की गई। इस संबंध में मु0अ0सं0- 326/2022 धारा- 3/5/7/25/25(1)क/25(4)/25(5)/ 26(1)/26(2)/27/32 ARMS ACT व 34/120B भा.दं.वि. थाना घोसी, जनपद मऊ में पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों के पास से निम्न सामान बरामद किया गया, जिसमें प्वाइंट 32 बोर की 4 रिवाल्वर, एक प्वाइंट 32 बोर का पिस्टल, प्वाइंट 12 बोर SBBL होम मेड बन्दूक, प्वाइंट 12 बोर का दो तमंचा, प्वाइंट 315 बोर का तमंचा, प्वाइंट 32 बोर का 7 कारतूस, प्वाइंट 22 बोर का एक कारतूस, एक एयर गन, लोहे का चापड़, अर्द्ध-निर्मित रिवाल्बर, पिस्टल, तमन्चा आदि के पार्ट, शस्त्र बनाने के उपकरण एवं रॉ मैटेरियल, एक बड़ी व एक छोटी आरी मय फर्मा, लोहे की कटी हुी भिन्न-भिन्न आकार की 10 प्लेट, दो लोहे की हथौड़ी, 10 लोहे की छोटी-बड़ी स्प्रिंग, 13 छोटी-बड़ी रेती, एक अदद पिलास, एक पेचकस, दो लोहे की रिन्च, लोहे की सड़सी, दो पत्थर (धार लगाने वाला), दो लोहे की सुम्मी, पांच लोहे की छोटी-बड़ी छिनी, एक लकड़ी काटने की आरी, 08 लोहे का छोटा बड़ा कतरन, 03 लोहे की बैरल, एक लोहे की पाइप, दो लोहे का सफाई वाला बफ, एक चाप, एक लोहे का टेप, 03 टप, 33 लोहे का वर्मा, एक लोहे की टेहुनी, एक इलेक्ट्रानिक ड्रील मशीन, एक ग्लाइन्डर, एक बाक मशीन, एक लोहे की भट्ठी, एक ड्रिल मशीन, एक इलेक्ट्रानिक ड्रिल मशीन स्टैण्ड आदि। इसके साथ विभिन्न कम्पनियों की 04 एंड्राइड फोन और 270 रुपये नगद।

गिरफ्तार अभियुक्तो में नौसाद अहमद पत्र अमानतउल्लाह निवासी हमीदपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ, अमरजीत यादव पुत्र स्व0 बसन्त यादव निवासी छत्तरपुर चकिया, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़, विवेक यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी- केशवपुर महमूद पट्टी, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़, अमन पुत्र चन्द्रजीत निवासी आर्यनगर, जीयनपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़, गिरधारी चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री किशुन चौहान ग्राम नुरुल्लाहपुर, थाना मधुबन ,जनपद मऊ गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक कमलेश कुमार पासवान एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, हे.का.विजय कुमार – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, हे.का. कमलनाथ सिंधिया – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, हे.का. दिनेश चन्द्र कनौजिया – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी सौम्यशील मौर्य – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ,आरक्षी योगेन्द्र चौहान – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार सिंह – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी अनिल यादव – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी सोमेन्द्र गुप्ता – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी मनीष सिंह – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, आरक्षी राजीव सिंह यादव – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, मुख्य आरक्षी चालक रमेश सिंह – एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ, निरीक्षक नागेश उपाध्याय – प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी जनपद मऊ, हे.का. संदीप कुमार यादव – थाना घोसी जनपद मऊ, का. शिशिर सिंह – थाना घोसी जनपद मऊ, का. शमशेर कुमार – थाना घोसी जनपद मऊ, का. अवनीश यादव – थाना घोसी जनपद मऊ, महिला आरक्षी अनुराधा – थाना घोसी जनपद मऊ, हे0का0 मनोज कुमार थाना घोसी जनपद मऊ, हे0का0 हरेन्द्र साहनी थाना घोसी जनपद मऊ, का0 रिन्कू कुमार थाना घोसी जनपद मऊ, आरक्षी चालक घिसियावन यादव – थाना घोसी जनपद मऊ शामिल रहे।

Exit mobile version