हमीरपुर। जिले के मझगवां थाने की पुलिस ने अवैध असलहा की फैक्ट्री (Illegal arms factory) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर सोमवार को जेल भेजा है। इनके कब्जे से अवैध बने और अधबने असलहे, कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसपी शुभम पटेल ने सोमवार को दोपहर बाद पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि मुखबिर की सूचना पर मझगवां के प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के कुछेछा गांव में छापेमारी की।
आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिस पर जवाबी कार्रवाई में रमौरा गांव निवासी खेमचन्द्र केवट, चिल्ली गांव निवासी राजू विश्वकर्मा, गहरौली निवासी हरिदास विश्वकर्मा व देवगंजपुरा पनवाड़ी महोबा निवासी नरेश खंगार को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि छापेमारी के दौरान 11 अवैध असलहे व 47 कारतूस के अलावा असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।