बांदा। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र निर्माण की बड़ी फैक्ट्री (Arms Factory) का भंडाफोड़ किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने बांदा नगर के खुटला चौराहे की ओर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके झोले में भरे तमंचे बरामद किए। आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसमें अवैध निर्माण की बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने बांदा नगर के केन नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम के पास एक खंडहर में छापा मारकर अवैध असलहा की बड़ी फैक्ट्री (Arms Factory) बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामद फैक्ट्री से जीवन यापन करने वाले फैक्ट्री संचालक बबेरु थाना क्षेत्र के देवरथा गांव निवासी शिव भवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई और मामले की विस्तृत छानबीन भी शुरू की गई।