Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांचवे चरण के चुनाव से पहले अवैध हथियार कारख़ाना का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Illegal arms factory

Illegal arms factory

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले उत्तर 24 परगना जिले में अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।

कोलकाता से सटे उत्तर परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके में रविवार देर रात पुलिस ने  सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। वहां एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और दो आग्नेयास्त्र बरामद किए।

मौके से हथियार बनाने के उपकरण, लेथ मशीन, रॉड, कटर व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले की 16 सीटों पर पांचवें चरण में 17 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

किन्नरों में वर्चस्व की खूनी लड़ाई , 55 लाख की सुपारी देकर ‘एकता’ को मरवाया

बैरकपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत भाटपाड़ा इलाका राजनीतिक हिंसा को लेकर लोकसभा चुनाव के पहले से ही लगातार सुर्खियों में रहता है। इस इलाके में बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का खासा वर्चस्व माना जाता है।

2019 में उनकी जीत के बाद से ही इस क्षेत्र में हिंसा की घटनाएं बढ़ गईं। अर्जुन सिंह लगातार आरोप लगाते रहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कथित गुंडे इस क्षेत्र में हिंसा फैलाते हैं। आरोप है कि इस चुनाव के समय भी हिंसा फैलाने के लिए यहां बंदूकों का इस्तेमाल होने वाला था।

Exit mobile version