हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के मवई जार गांव में पुलिस ने अवैध असलहा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मौके से पुलिस ने 21 अवैध बने असलहे व असलहे बनाने के उपकरण भी जब्त किए है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिंवार थाना क्षेत्र के मवई जार गांव में खेत में स्थित झोपड़ी को एसओ दुर्ग विजय सिंह ने पुलिस बल के साथ घेर लिया। पुलिस टीम के देख अपराधियों ने फायरिंग की जिस पर जवाबी कार्रवाई में मवई जार गांव निवासी पप्पू उर्फ विन्दादीन प्रजापति, गोयरा मुगली मटौंध बांदा निवासी फारूक पुत्र मजहर हुसैन, बसवारी गांव निवासी सोहेल पुत्र इशहाक, अछरेला मौदहा निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र रक्षपाल यादव व नदेहरा ललपुरा निवासी रामकृपाल को गिरफ्तार किया गया है।
मौके से 21 अवैध असलहे, चार कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक बत्तीस बोर का कारतूस व अवैध असलहा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए है। एसपी ने बताया कि कार्रवाई में गोयरा मुगली मटौंध बांदा निवासी फीमा उर्फ फहीम पुत्र मजहर हुसैन ग्राम प्रधान है जो कई सालों तक जेल में रहा है।
इसके खिलाफ 19 आपराधिक मामले दर्ज है। इसके भाई फारूक के खिलाफ भी 12 मुकदमे दर्ज है। यह पंचायत चुनाव के दौरान घर पर रहकर पप्पू के साथ मिलकर अवैध असलहे बनाता था। ये मटौंध बांदा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पप्पू के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट समेत 14 आपराधिक मामले दर्ज है।