हरदोई। मंझिला थाने की पुलिस ने असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री (Illegal arms factory) जब्त करने के साथ ही चार आरोपित को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आठ असलहा, एक रायफल सहित भारी संख्या में असलहा बनाने की मशीनें व सामान बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) किया है।
एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को मंझिला थानाध्यक्ष छोटेलाल ने सूचना के आधार पर ग्राम उलनापुर में भट्ठे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में छापा मारा। वहां अवैध शस्त्र (Illegal arms factory) बन रहे थे। पुलिस ने असलहा बनाने वाले रमेश यादव (उम्र 56 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र यादव नि० ग्राम उलनापुर थाना मंझिला जनपद हरदोई, बृजेश लोहार (उम्र 25 वर्ष( पुत्र केदार नाथ नि० ग्राम ठेहापुर थाना लोनार जनपद हरदोई, पुनीत लोहर (उम्र 22 वर्ष( पुत्र हरिदास नि० ग्राम ठेहापुर थाना लोनार, धीर सिंह उर्फ धीरेन्द्र (उम्र 28 वर्ष( पुत्र रमेश यादव नि० ग्राम उलनापुर थाना मंझिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
तीन करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से एक राइफल देसी .315 बोर, दो तमंचा 315 बोर, छह तमंचा 12 बोर, एक तमंचा अर्धनिर्मित 315 बोर व एक अदद गैस सिलेण्डर पाच ली0 तथा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है।
पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना मंझिला पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत किया है। थाना मंझिला पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिये एसपी राजेश द्विवेदी ने 5,000 रुपये का नगद पुरस्कार का एलान किया है।