उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला पुलिस ने मंसूरपुर इलाके में अवैध रुप से असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने की साम्रगी और उपकरण आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंसूरपुर पुलिस ने कल रात सूचना के आधार पर खाली पडी पुरानी बिल्डिंग से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालित कर रहे चार बदमाशों दूधाहेडी निवासी इकराम,जौहरा निवासी नीरज, कवाल निवासी भीकम और अलमासपुर निवासी राकेश को गिरफ्तार किया ।
गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: पूर्व चीफ इंजीनियर से की सात घंटे पूछताछ, साथ ले गई दस्तावेज
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे एवं निशादेही से 20 निर्मित/अर्द्ध निर्मित हथियारों के अलावा कुछ कारतूस ,22 नाल, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद किए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।