उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना कोतवाली इलाके में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।
थाना कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालन की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये इलाके के गांव खुरगान के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाते 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्टरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आलिम का भाई फुरकान फरार होने में सफल हो गया है।
केन विलियमसन ने अपनी इंजरी पर किया ये बड़ा खुलासा
पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने एवं अपराध करने में किया जा सकता था।
अभियुक्त ने कहा कि वह और उसका भाई देशी तमंचों का निर्माण कर मोटी रकम पर आस-पास के क्षेत्रों में बेच देते हैं।