Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Pistol Factory

बांदा। जनपद में ऑपरेशन पाताल के तहत सोमवार को अतर्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Illegal arms factory ) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए।

जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतर्रा पुलिस ने वंशा पुरवा में एक शस्त्र फैक्ट्री (Illegal arms factory ) का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अभियुक्त का नाम रामबाबू आरख निवासी बंशा पुरवा को दबोच लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के साथ निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचों और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत करता है और निर्मित तमंचों को 2000 रुपये से 2500 रुपये में बेचता है।

Exit mobile version