मथुरा। आचार संहिता लगते हुए मथुरा पुलिस ने विस चुनावों के मद्देनजर जिले में अपराधियों की धरपकड़, चैकिंग अभियान चलाए हुए हैं। मथुरा की कोसीकलां पुलिस ने गुरुवार को शाहपुर के जमुना खादर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वहां से दो बंदूक, 25 तमंचे कारतूस, असलाह बनाने के भारी मात्रा में उपकरण सहित छह आरोपितों को पकड़ा है। यह जानकारी मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार बताया, कोसीकलां, छाता व शेरगढ़ पुलिस टीम पुलिस बल के साथ अवैध असलाह बनाने वालों की तलाश में गश्त पर थी, तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने शाहपुर के जमुना खादर में छापेमारी करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस टीम ने मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र कल्लू, आरिफ उर्फ चुर्री पुत्र याकूब, अनसार पुत्र तय्यब, शहनवाज उर्फ सैनी पुत्र ईशुब, कन्जर पुत्र फूल सिंह, भोली पुत्र फूल सिंह पकड़ लिया।
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए शातिरों से पूछताछ की गयी तो इन्होंने बताया कि वह डिमांड के आधार पर असलाह बनाकर सप्लाई करते हैं। पुलिस टीमें इनसे असलाह खरीदने वालों की जानकारी कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी। एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए शातिर गिरोह के सदस्य हैं। यह दिल्ली, हरियाणा तक असलाह तस्करी करते हैं। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
छापेमारी के दौरान बरामदगी
पुलिस ने 24 तमंचे, एक बंदूक, एक बंदूक अधबनी, एक तमंचा अधबना, 16 नाल, 35 कारतूस, लोहे का पंखा, ग्राइन्डर, वर्मा मशीन लोहा, तीन आरी, हथौड़ा, दो छोटी हथौड़ी, आठ छोटे बड़े ब्लेड, चार रेती, ग्रीस का डिब्बा, लोहे का टुकड़ा, किट बॉक्स, सडांसी, दो लकड़ी वाले बरमा, लोहे का ठिया, दो आरी, 15 पत्ती लोहे की, पाइप रिंच, कम्पास, एलपीजी 13 नंबर, दस सरिया, दो लकड़ी के टुकड़े, हथनाल, कोयला करीब साढ़े पांच किलो, स्प्रिंग एक थैली व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
सीओ छाता वरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक छाता अशोक कुमार, थाना प्रभारी शेरगढ़ अरुण पवार, मनिन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, अमित आनन्द, उमेश कुमार शर्मा, नीरज भाटी, शिवमंगल, कांस्टेबल जगेश, इमामुद्दीन, जगवीर, संदीप, विकास, गजराज, पुष्पेन्द्र कुमार, राहुल, प्रीत, युवराज, शैलेश आदि मौजूद थे।