शाहजहांपुर। लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर में एसओजी व पुलिस की मदद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता पायी है। टीम ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद करते हुए लखनऊ के एक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा लगातार अवैध शस्त्र बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर की एसओजी व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की मदद से शुक्रवार तड़के करीब पौने तीन बजे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए मोहल्ला ताहवरगंज में सरदार खां के बन्द पड़े भट्टे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी जनपद लखनऊ के थाना आसियाना क्षेत्र में कानपुर रोड पर स्थित एच एलडीए कालोनी निवासी हरप्रीत सिंह तथा जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी हरपाल सिंह है। टीम को आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध हथियार, हथियार बनाने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्तेदार हैं। थाना आसियाना पुलिस हरप्रीत सिंह को पहले भी अवैध शस्त्र बनाने के मामले में जेल भेज चुकी है। हरप्रीत विगत काफी समय से लखनऊ से अवैध हथियार बनाने का सामान खिरदकर शाहजहांपुर लाता और यहां हरपाल सिंह की मदद से सुनसान स्थान पर भारी मात्रा में अवैध हथियारों तैयार करता और फिर बापस लखनऊ चला जाता है।
श्री कुमार ने बताया कि थाना मिर्जापुर पुलिस ने क्षेत्र के गांव भरतापुर के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ फोड़ करते हुए ग्राम अण्टा निवासी गेंदनलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां भी बने अधबने शस्त्र व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए है।