Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Illegal arms factory

Illegal arms factory

औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ करते हुए 45 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार एवं गोली बारूद बरामद किये। इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास स्थित घने जंगल में संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से रंग-बिरंगे 45 निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किये गये।

इसके अलावा सुरक्षा बलों को मौके से असलाह बनाने के उपकरण एवं 19 कारतूस मिले हैं।

उन्होने बताया कि अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप कुमार, सुघर सिंह और रामदुलारे शर्मा बताये हैं। वह लोग अवैध असलहे को बनाने के बाद इनकी तस्करी करते हैं। प्रति असलहे की बिक्री पांच से छह हजार रूपए तक में होती हैं।

Exit mobile version