कासगंज। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से बड़ी संख्या में बने, अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में चुनावों को देखते हुए एसओजी सर्विलांस कोतवाली पुलिस सहित अन्य टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। गंजडुंडवारा पुलिस ने मोहनपुर रेलवे फाटक के निकट अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह भारतीय के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। यहां से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान पड़ोसी जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव जखा निवासी रजनीश पुत्र जयवीर सिंह एवं इसी थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव प्रहलाद पुर निवासी कुलदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 315 के बारह तमंचे, एक पौना 12 बोर बड़ी मात्रा में कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।