बलरामपुर। जनपद के श्री दत्तगंज थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहा फैक्ट्री (Arms Factory) का भंडाफोड़ किया है। असलहा बनाते दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मौके से भारी मात्रा में तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुमड़ी घाट जंगल के पास अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है। यहां पर तमंचा बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से सात तमंचा 12 बोर व तीन अर्द्धनिर्मित तमंचा बैरल 12 बोर, 09 कारतूस बारह बोर एवं तमंचा बनाने के विभिन्त उपकरण भठ्ठी कोयला बरामद हुआ है।
पकड़े गए ने अभियुक्तों ने अपना नाम भैरामपुर निवासी इमरान (25) और बन्जरीया गांव में रहने वाले सलीम बताया है। इमरान के खिलाफ थाना रेहरा,उतरौला, श्रीदत्तगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। दोनों अपराधियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।