Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार

Pistol Factory

फर्रुखाबाद। थाना कंपिल पुलिस ने इनामी शातिर अपराधी व उसके साथी को शस्त्रों के जखीरें व शस्त्र (Illegal Arms Factory) बनाने के उपकरणों सहित मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

थाना कंपिल पुलिस ने ग्राम सिरसा निवासी भूरे शर्मा पुत्र श्रीपाल एवं उसके साथी सतीश शर्मा पुत्र रामपाल को नगला रैद से गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर 12 बोर के छह तमंचे, 315 बोर दो कारतूस, अधबने तमंचे, खोखा एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूरे पर 15 हजार का इनाम था। वह गैंगस्टर के मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहा था। बताया कि थाना कंपिल पुलिस ने ग्राम खेतलपुर सौरिया निवासी भूरे उर्फ रामरतन पुत्र राम सिंह एवं जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम सलेमपुर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र लटूरी सिंह को गिरफ्तार किया है।

भूरे के पास 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। राजू पर 15 हजार एवं भूरे पर 10 हजार का इनाम था। दोनों शातिर गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित थे।

Exit mobile version