Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दाे गिरफ्तार

Arms Factory

Illegal arms factory

गया। बिहार में गया जिला पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से अवैध हथियारों (Illegal Arms Factory) के कारखाना का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के रानी बिगहा गांव स्थित एक फर्नीचर दुकान में छापामारी की गई। इस अभियान में एसटीएफ के जवान भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान दुकान के पीछे से पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हथियारों (Illegal Arms Factory) के कारखाना का उद्भेदन किया है।

श्री भारती ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके से 2 लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, पांच अर्द्ध निर्मित पिस्तौल की बॉडी, 20 ब्लेड, एक कटर मशीन, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने वाले कई उपकरण को बरामद किया है।

मामले में मौके से बिट्टू कुमार उर्फ अनवर खान और वीरू कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो मुंगेर जिले के रहने वाले हैं और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। हालांकि, इस दौरान दुकान का मालिक मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

Exit mobile version