मेरठ। नगर निकाय चुनाव से पहले मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) पकड़ी गई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के बदमाश वाट्सऐप और इंटरनेट मीडिया के अन्य ऐप के जरिए हथियारों की डील करते थे। हथियार पसंद आने के बाद उनकी डिलीवरी की जाती थी।
मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार को इंटरनेट मीडिया के जरिए अवैध हथियारों की डील की सूचना मिल रही थी। यह गिरोह वाट्सऐप आदि इंटरनेट मीडिया ऐप के जरिए हथियारों की फोटो साझा करता था और ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद हथियारों की सप्लाई की जाती थी। इसके बाद एसपी सिटी ने पुलिस टीम को ग्राहक बनाकर गिरोह के पीछे लगा दिया।
एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर गिरोह से डील की। इसके बाद मंगलवार की देर रात लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने लिसाड़ी गेट में छापा मारकर अवैध हथियार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) को पकड़ लिया।
मौके से पुलिस ने दो बदमाशों इलियास पुत्र हकीमुद्दीन निवासी शहजाद कॉलोनी और परवेज पुत्र आजम निवासी भावनपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 23 तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि निकाय चुनाव में बवाल कराने के लिए हथियार तैयार कराए गए थे।
पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।