Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खंडहर में चल रहा था अवैध असलहा फैक्टरी, दो गिरफ्तार

इटावा। थाना पछाय गांव पुलिस ने देर रात छापेमारी कर खंडहर में चल रही अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्टरी से भारी मात्रा में बने, अधबने तमंचे कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है। मौके से दो लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना पछायगांव की पुलिस बीती देर रात क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला गांव से आश्रम जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से असलहा बनाने का काम कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर खंडहर में छापेमारी की। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अवैध फैक्टरी से आठ निर्मित असलहा व दो अधबने तमंचे और बत्तीस जिंदा कारतूस, बीस खोखा कारतूस और असलहा बनाने के औजार समेत गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम मुहल्ला गुलियात निवासी लालू उर्फ रियाजुद्दीन,जोधपुरा निवासी मुन्नेश बताया है।

दोनों ने बताया कि वह इसी खंडहर में अवैध असलहे बनाकर जनपद और आसपास के जिलों में बेचने का काम करते हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version