उत्तर प्रदेश के रायबरेली के नसीराबाद इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस तथा इन्हें बनाने उपकरणों को बरामद करने के साथ एक अवैध शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल से आज बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार नसीराबाद इलाके में पुख्ता सूचना के आधार पर खुशियाल गांव के पास बने तालाब के पास से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस व निर्मित करने के उपकरणों के साथ उन्हें बनाने में लिप्त एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
बताया गया कि तस्करी के उद्देश्य से आरोपी हसन मियां अवैध शस्त्र बनाने का धंधा करता था। आरोपी खुद ही अवैध शस्त्र बना कर उन्हें 15 सौ से 2 हज़ार तक मे बेचता था।
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब समेत एक तस्कर गिरफ्तार
आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ करीब दर्जन भर आपराधिक मामले जिनमे आबकारी अधिनियम, गुंडा एक्ट, शस्त्र अधिनियम, तथा वन संरक्षण अधिनियम आदि के विभिन्न अदालतों में चल रहे है।
आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस तथा उनके बनाने के उपकरण जिनमे धौकनी हथौड़ी ड्रिल मशीन व कटर आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जल भेज दिया है ।