उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस ने आज असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार उनके कब्जे से हथियार और उसके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कुरालसी मार्ग पर नहर पुलिया के पास जौला गांव के रास्ते पर ईख के खेत से घेराबन्दी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे तीन बदमाशों अकिल,पंकज और राहुल को गिरफ्तार किया ।
कोविड़-19 ड्राई रन का लखनऊ में मण्डलायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
उनके कब्जे एवं निशादेही पर 13 निर्मित/अर्द्धनिर्मित तमंचे, 15 जीवित कारतूस विभिन्न बोर और असलहा बनाने के उपकरण व पुर्जे बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो आरोपी जौला गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।