Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध असलाह फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

illegal factory

illegal factory

यूपी के मुज़फ्फरनगर के चरथावल पुलिस ने शनिवार सुबह के समय असलाह फैक्ट्री की सूचना पर खुसरोपुर रोड नहरपटरी जंगल ग्राम महाबलीपुर के जंगल मे ईख के खेत से असलाह बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पंचायत चुनाव के लिए व इसके बाद के कामों में प्रयोग करने के लिए हथियार बनाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जल्‍द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पूछताछ में उसने अपना नाम अजय उर्फ बादल निवासी गांव बसायच थाना जानसठ बताया। पुलिस ने मौके से 6 तमंचा व 1 मसकट 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 5 अधबने तमंचा 315 बोर, 11 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 6 नाल 315 बोर समेत उपकरण बरामद किए हैं।

मथुरा: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बादल उपरोक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयत्न, चोरी, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 1 दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जिले में हथियार बनाने की फैक्‍ट्री तेजी से फल फूल हरी है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ पंचायत चुनाव में कोई वारदात न हो इस कारण से मुचलका पाबंद की भी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि गांव-गांव हथियारों की फैक्‍ट्री की तलाश कर खुलासा किया जा रहा है।

Exit mobile version