Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध असलाह फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो लोग गिरफ्तार

illegal arms factory

अवैध असलहा फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश की फर्रूखाबाद जिला पुलिस ने आज कम्पिल क्षेत्र में जंगल में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए मौके से दो लोगाें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे बड़ी संख्या में हथियार बरामद आदि बरामद किए।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गुरूवार को कम्पिल क्षेत्र में सिरसा गांव के जंगल में हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ।

फर्जी तरीके से शिक्षक नौकरी करने वाले शिक्षकों से वसूली के लिए RC जारी

सूचना पर कम्पिल प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव एवं एसओजी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचे और हथियार बनाने समय दो लोगों नगरिया मजरा टिमरूआ सिरोमा निवासी रामवीर चौहान और उसके साथी विजय सिंह को दबोच लिया। मौके से 14 देशी तमंचे,कुछ कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण आदि बरामद किये।

उन्होंने बताया कि असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस बल को पुरस्कार दिया जायेगा। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version