प्रयागराज के माण्डा थाने की पुलिस ने बुधवार को अन्तर्जनपदीय शराब का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बकुलिया गांव से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से 12580 लीटर अपमिश्रित शराब, 39 खाली सीसी, 70 लेबल, 260 प्लास्टिक के जेरीकेन, एक ट्रैक्टर समेत अन्य सामान बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बुधवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में माण्डा के बकुलिया गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार और उसका भाई रविन्द्र कुमार है।
पकड़े आरोपितों से की गई पूछताछ के दौरान बताया कि अवैध तरह से शराब बनाकर मीरजापुर, सोनभद्र, जनपद के विभिन्न सरकारी शराब की दुकानों पर अपमिश्रित शराब की खपत करते थे। पूरे गिरोह का सरगना मीरजापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कोढरा गांव निवासी गोविन्द जायसवाल एवं उसका सहयोगी माण्डा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी राकेश यादव है, जो फरार है।
एसपी यमुनापार ने बताया कि गिरोह के कब्जे से 260 प्लाटिक के जेरीकेन में कुल 12580 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त एक ट्रैक्टर जिसके माध्यम से शराब की तस्करी करते थे। इसके साथ शराब बनाने के अन्य उपकरण एवं सामान बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ माण्डा थाने में विधिक कार्रवाई की गई। फरार सरगना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।