उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने सरसावा के जंगल से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पेटी अपमिश्रित देशी शराब बरामद की।
पुलिस सुत्रो ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरसावा पुलिस ने झबिरण निवासी कृष्ण पाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित 40 पेटी (480) बोतल देशी शराब बरामद की।
पदयात्रा निकाल रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये अधिक आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।