चूरू जिले के सदर थाना इलाके में शनिवार देर रात को पुलिस ने प्याज की आड में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 25 किलो डोडा चूरा और डेढ किलो अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आंशका जताई जा रही है।
सदर थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ किसी वाहन में छिपा कर पंजाब ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम का गठन कर इलाके में नाकाबंदी की गई। इस पर थाना इलाके में स्थित एनएच 52 रामसरा चौराहे पर एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया।
विधवा महिला का धर्म परिवर्तन कराकर किया यौन उत्पीड़न, मुकदमा दर्ज
जिसे रुकवाया पूछताछ की गई तो पहले तो चालक ने ट्रक में प्याज होने की बिल्टी दिखाई। पुलिस जांच में चालक के चेहरे के हाव भाव देख शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गई तो प्याज के कट्टों के नीचे 25 किलो डोडा चूरा और डेढ किलो अफीम मिली। जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक रामजीत (55) निवासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित 25 किलो डोडा चूरा और डेढ किलो अफीम मध्यप्रदेश से लाया था और पंजाब के पातडा इलाके में पहुंचाना था। फिलहाल आरोपित से मध्यप्रदेश कहा से और पंजाब के पातडा सहित खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जांच पडताल चूरू जिले के दुधवाखारा थानाधिकारी विलास विश्नोई द्वारा की जा रही है।