Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा पुलिस ने नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री से 52 पेटी शराब बरामद की है। मौके से रेक्टिफाइड स्प्रिट तथा शराब बनाने व पैक करने का भारी मात्रा में समान बरामद किया गया है। पुलिस ने इस अवैध कारोबार को चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना मऊदरवाजा के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने ग्राम खिनमिनी निवासी सर्वेश पुत्र देवी दयाल कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर निवासी राहुल त्रिवेदी पुत्र अजय कुमार, कोतवाली कायमगंज के ग्राम सथरा निवासी महिमा चंद्र भुर्जी, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र निवासी विजय पाल सिंह पुत्र शेर सिंह, राजू इंद्रपाल एवं जनपद बरेली फतेहगंज ईस्ट के ग्राम भिटारा निवासी अवनीश उर्फ अनीश पुत्र सुरेश उर्फ महेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने आबकारी विभाग के सहयोग से हथियापुर की नई बस्ती में निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा। मौके से सर्वेश एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया।

राहुल ने बताया कि वह जनपद हरदोई के कस्बा हरपालपुर का मूल निवासी है। वह कारखाने में नकली शराब बनाता है। अवनीश, महिमा चंद्र, इंद्रपाल व राजू शराब बनाने की सामग्री उपलब्ध कराते हैं और शराब के भरे क्वार्टर बेचने ले जाते हैं।

अधिकारियों की सूचना पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 52 गत्तों से बब्बर खालसा शराब के 2340 पौवे 9 जरीकेनों में 410 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट तथा भारी तादाद में रैपर ढक्कन, खाली क्वार्टर, केमिकल आदि सामग्री बरामद की है।

Exit mobile version