Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार समेत चार गिरफ्तार

illegal factory

illegal factory

प्रयागराज। घूरपुर एवं यमुनापार की एसओजी टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध असलहा कारखाने का खुलासा करते हुए मंगलवार की शाम चार लोगों को कटरा उभारी गांव के पास से गिरफ्तार किया।

टीम ने उनके कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, बनाने के उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक गोली मारने के मामले में वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार आरोपितों में घूरपुर थाना क्षेत्र के चक घनश्याम दास नई बाजार निवसी मो. एकलाख उर्फ मौलाना, मो. अरमान, घूरपुर के ही कर्मा चौराहा निवासी मो. वसीम, कौंधियारा थाना क्षेत्र के मजीघवा गांव निवासी श्रीकान्त बिन्द है। एकलाख उर्फ मौलाना जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहा था।

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा मुफ्त कोरोना का टीका

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभी दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का कारखाना चला रहे थे।

टीम ने उनके पास से ड्रिल मशीन, बैस, शमसी, छोटी रेती, हेक्सा प्लेट, 13 ब्लेड, चार रेती, पीतल की सात पाइप, आठ नाल, 11 सरिया, 12 पत्ती, दो प्लास, 1009 सुहागा, सफाई मशीन, दो पेचकस, तीन तमंचा, 22 ट्रिगर, मुठिया, समेत अन्य कई समान बरामद किये गए हैं। सभी के खिलाफ घूरपुर थाने से विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version