Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

बांदा। ऑपरेशन क्लीन बांदा फ्रॉम क्राइम के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके भारी मात्रा में अवैध तमंचे कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किया और इस सिलसिले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर घनश्याम पुत्र भोला निवासी पपरेंदा हजारी तालाब के पीछे अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से पांच तमंचा 315 बोर, तीन तमंचा 12 बोर, जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण सामग्री बरामद की गई। निर्माण सामग्री में तमंचा बनाने के लिए 7 लोहा नाल स 315 बोर, 5 नाल 12 बोर, 3 बट बॉडी मय मैकेनिज्म, 1 ड्रिल मशीन, 1 धौकनीं व भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किया गया।

पकडे गए अभियुक्तों में रामकरन उर्फ गंगा पुत्र रासजीवन, गुद्दा उर्फ भरत तिवारी पुत्र आमोल तिवारी, शिवम सिंह पुत्र लक्ष्मीनारीयण, अतिवल सिंह पुत्र जगदेव सिंह सभी निवसी पपरेंदा थाना पैलानी व पप्पू उर्फ भूपत सिंह पुत्र श्रीराम सिंह नि. आमोल थाना शामिल हैं।

इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चिल्ला नरेन्द्र प्रताप सिंह,उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह, उ.नि. ओंकार सिंह,हे.कां. कुलदीप पटेरिया, कां. यतेन्द्र कुमार, निषार, गुलाब, सत्यम, रोहित, विकास, अंकुर, राहुल, व अंकेश कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version