Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध गुटका फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

arrested

arrested

हमीरपुर। राठ कस्बे में अवैध रूप से संचालित गुटका फैक्टरी में दो दिन पूर्व हुई छापामारी में भारी मात्रा में सुपारी व तंबाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि राठ कस्बा निवासी संजय साहू अवैध गुटका फैक्टरी का संचालन करता है। राठ एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ पीके सिंह व खाद्य विभाग की टीम ने अवैध गुटका फैक्टरी में छापामारी की।

जहां से छह बोरा मिश्रित तंबाकू, चार बोरा सुपारी, सागर तंबाकू 300 पैकेट, नौ बंडल तंबाकू, पांच पैकेट रैपर, एक पैकेट पिपरमिंट, एक बोतल केमिकल, दो गुटका बनाने की मशीन बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख से अधिक है।

बताया कि मौके से मध्य प्रदेश के जनपद निवाड़ी के टहरका थानाक्षेत्र के घुघसी निवासी सतेंद्र कुमार साहू व जनपद छतरपुर के हरपालपुर थानाक्षेत्र के कैथोखर गांव निवासी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी संजय साहू मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध गुटका फैक्टरी का संचालन करने व धोखाधड़ी सहित अन्य मामले दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version