Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Arrested

arrested

हमीरपुर। जिले में मंगलवार देर रात जनपद बांदा हमीरपुर की राठ पुलिस ने संयुक्त रुप से राठ क्षेत्र में दो स्थानों में अचानक छापा मारकर अवैध गुटखा फैक्ट्री, मशीने व भारी मात्रा में सुपाड़ी व तंबाकू बरामद की है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक राठ कस्वा अवैध गुटखा फैक्ट्री का हब बनता जा रहा है,यहां पर अवैध गुटखा कारोबार गांव गांव फैल चुका है। आज देर रात बांदा पुलिस ने राठ पुलिस को लेकर क्षेत्र के ग्राम चिल्ली गांव में हलकइया लोधी के मकान में छापा मारा जिसमे पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी सुपाड़ी और लौंग, इलायची व दो गुटखा बनाने की मशीने, और एक पिकअप मिश्रित लहन बरामद किया है। इसी प्रकार कस्वा स्थित कांशीराम कालोनी में जाकर टीम ने छापा मारा और अन्दर से ताला बंद कर गुटखा निर्मित किया जा रहा था। पुलिस ने जबरन ताला खुलवाकर देखा कि दो लोग गुटखा बनाने का काम कर रहे थे।

पुलिस ने मौके से 13 बोरा कटी सुपाड़ी, सात बोरा लौंग की लकड़ी, दो बोरा अधकटी सुपाड़ी, 13 बोरा सुपाड़ी का बुरादा, दो पैकेट छोटी इलायची, छह बोरी कटी सुपाड़ी, पांच किलो लौंग बरामद हुई।

पुलिस का मानना है कि राठ क्षेत्र में गैर जिले के लोग गुटका बनाने का काम कर रहे है,यहा से आसपास ही नहीं गैर प्रांत में भी गुटखा की आपूर्ति की जा रही है। लोगो का कहना है कि राठ व मुस्करा पुलिस ने जब लोगो की शिकायतों को अनसुना कर दिया तब राठ कस्वा के लोगो ने बादा आईजी के यहां जाकर गुटखा फैक्ट्री की जानकारी दी थी, बांदा पुलिस ने राठ पुलिस को साथ ले जाकर छापा मारा और सारा सामान बरामद कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version