Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश, शराब की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

illegal liquor recovered

illegal liquor recovered

लखनऊ। हसनगंज पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने राजधानी में अवैध शराब का कारोबार कर रहे एक आरोपित को दबोचा है, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपित के कब्जे से अवैध शराब की बोतलें, कूटरचित क्यूआर कोड हजारों शराब की बोतल के ढक्कन बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी हसनगंज ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्रिवेणीनगर प्रथम में स्थित एक घर में छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके से शराब की 44, अद्घा, पौव और कूटरचित क्यूआर कोड व शराब की बोतल के हजारों ढक्कन बरामद हुए हैं।

तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित इलाके में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार करता था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आबकारी विभाग से संपर्क कर छापेमारी की कार्रवाई की थी। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम त्रिवेणीनगर प्रथम हसनगंज निवासी जायसवाल उर्फ गुंजन, जबकि मौके से फरार हुए अपने साथी का नाम त्रिवेणीनगर प्रथम निवासी गौरव जायसवाल उर्फ गोल्डी बताया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित शातिर किस्म का है, अन्य शहरों में गिरफ्तार हुए आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

फर्जी क्यूआर कोड लगाकर बेचता था शराब

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से शराब की बोतलों के ढक्कन, क्यूआर कोड बरामद हुए हैं। आरोपित अन्य प्रदेशों से लाई गई शराब की बोलतों में कूटरचित क्यूआर कोड लगाता था। क्यूआर कोड लगने के बाद शराब की बोतलें यूपी में निर्मित लगे। आरोपित चोरी छिपे शराब की बातलों की सप्लाई दोगुने दामों में करता था।

Exit mobile version