उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर कस्बा में पुलिस ने छापा मारकार अवैध शराब के निष्कर्षण की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिबियापुर कस्बा स्थित एक मकान में छापा मारा और अवैध शराब के निष्कर्षण की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया।
पुलिस ने शराब माफिया रमेश चन्द को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।
सरकारी ठेके पर आबकारी विभाग का छापा, 18 लाख की अवैध शराब समेत 14 तस्कर गिरफ्तार
उन्होने बताया कि मौके से लगभग 150 लीटर स्प्रिट, दो बण्डल क्यूआर कोड, 638 खाली क्वार्टर , 1170 क्वार्टर के ढक्कन समेत अन्य माल बरामद कर लिया।