Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भरी मात्रा में स्प्रिट बरामद, दो गिरफ्तार

illegal liquor

illegal liquor

उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब ओर अन्य सामान बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली रही थी कि क्षेत्र के जोगिया गांव में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।

हरीश रावत ने साधा निशाना,बोले-बीजेपी ने बेरोगारी दूर करने के लिए नहीं किया काम

जिस पर आबकारी की टीम ने वहां छापा मारा और मौके से भोरिक यादव और सुरेश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 908 शीशी शराब, 25 लीटर स्प्रीट, 244 ढक्कन,113 खाली शीशी और शराब बनाने का सामान आदि बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब फैक्ट्री का मुख्य संचालक घनश्याम यादव फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में गौरी बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version