Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 15 लाख की कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार

illegal liquor factory

illegal liquor factory

यूपी के रायबरेली के बछरावां थाने में अपर पुलिस अधीक्षक समेत स्वाट टीम व आबकारी विभाग की टीम भी थाना परिसर में मुस्तैद रही। दोपहर बाद एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी का खुलासा किया।

एएसपी के अनुसार, शराब की फैक्ट्री को शिवगढ़ क्षेत्र के नेवलापुर मजरे कुंभी से पकड़ा गया। लाखों की कीमत की बनी कच्ची शराब के साथ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं। मौके से हजारों लीटर शराब के अलावा स्प्रिट व रैपर-ढक्कन भी बरामद किए गए। बरामद शराब की कीमत 15 लाख के करीब आंकी गई है।

सपा विधायक के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत चुनावों के चलते जिला प्रशासन व पुलिस विभाग आबकारी महकमे के साथ मिलकर चुनावों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवगढ़ के नेवालपुर गांव में अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा है. सूचना पर स्वाट टीम ने बछरांवा पुलिस व आबकारी की टीम के साथ कारखाने पर छापा मारा. मौके से इस कारोबार में लिप्त 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

देशमुख ने मांगे थे दो करोड़, शरद पवार का दिया था हवाला : वाजे

मौके से पुलिस ने 189 पेटी अवैध शराब, जिसमें से 8,505 पौवे, 20 हजार रैपर, 17 हजार ढक्कन, 8 बड़े ड्रम, 2 छोटे ड्रम व स्प्रिट बरामद की गई है।

Exit mobile version