Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Illegal liquor factory

Illegal liquor factory

हाथरस जनपद की थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन आभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम गदाई में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

फरार पहलवान सुशील पर एक लाख का इनाम घोषित, पांच राज्यों में तलाश जारी

एसपी ने बताया कि कैरीमल व कैमिकल कलर का प्रयोग करते हुए शराब बनाई जाती थी। नकली रैपर व कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में पवन, सोना, सुनील कुमार है।

इनके कब्जे से कुल 230 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 2700 खाली क्वार्टर, 04 लीटर केरेमल व कैमिकल कलर, दो बंडल नकली क्यूआर कोड, 4003 ढक्कन, एक सैन्ट्रो कार, बोटल सील करने वाली पैकिंग मशीन, एक एल्कोमीटर आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए है। इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version