Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौशाला की आड़ में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, दस करोड़ की शराब बरामद

Illegal liquor factory

Illegal liquor factory

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस ने शुक्रवार देर शाम अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये की अवैध शराब और उपकरण बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान मौके से 4 महिला समेत आठ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मामला हथिगवा थाना इलाके का है. जहां 24 घंटे के भीतर दो नकली शराब की फैक्ट्री पुलिस के बरामद करते हुए 4 महिला समेत आठ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 96 ड्रम केमिकल, 26 बोरी ढक्कन, 1.23 शीशी, 2700 गत्ता, 135 पेटी शराब समेत तमाम शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया है।

वहीं शराब माफिया गुड्डू सिंह के फार्महाउस में गौशाला की आड़ में शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। कुंडा इलाके का बड़ा शराब माफिया गुड्डू सिंह इस दोनों फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।

भाजपा नेता व पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, कई लोग हिरासत में

वहीं शराब, केमिकल और भूसे को जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था। फैक्ट्री में दो जेसीबी से खुदाई करवाकर पुलिस शराब और केमिकल बरामद कर रही है। इलाके में भारी पुलिस बल के साथ 5 घंटे से बड़ी कार्रवाई जारी है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी ने मामले में हथिगवा इलाके के बीट दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है, जबकि हथिगवा के पूर्व एसओ उदय त्रिपाठी के खिलाफ एंटी करप्शन से जांच कराने की बात कहीं है।

एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश खुद भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला है। बता दें कि प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महीने भर में दर्जन व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से अब प्रतापगढ़ पुलिस एक्शन में है।

अब चुनाव नहीं लड़ेंगी ट्रांसजेंडर प्रत्याशी, बोलीं- वेश्या के तौर पर पेश किया……

शराब माफियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आईजी जोन प्रयागराज ने बताया कि शराब माफियो के विरुद्ध गैंगस्टर और एनएसए की कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। आईजी ने बताया कि करीब दस करोड़ की शराब बरामद हुई है।

Exit mobile version