Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ रुपये के कीमत की अवैध शराब बरामद

Illegal Liquor

Illegal Liquor

प्रतापगढ़। शुक्रवार को कंधई थाना के रखहा बाजार में प्रतापगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक अवैध शराब (Illegal Liquor) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए मामले का खुलासा किया और बताया कि बरामद अवैध शराब (Illegal liquor) की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि ट्रक से कुल 972 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ पुलिस ट्रक चालक भारत सिंह से पूछताछ कर रही है।

ट्रक ड्राइवर भारत सिंह हरियाणा के अम्बाला का रहने वाला है। गिरफ्तार चालक के अनुसार, ये अवैध शराब (Illegal liquor) चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ लिया। हालांकि यह करोड़ों रुपये की अवैध शराब किसकी थी, इस बाबत पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक नहीं आ सकी है।

प्रतापगढ़ अवैध शराब कारोबार का गढ़ माना जाता रहा है। इससे पहले अप्रैल 2021 में कुंडा इलाके से 14 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई थी। जिसमें तमाम पुलिस अफसरों समेत शराब माफियाओं पर कड़ा एक्शन हुआ था। हालांकि इसके बावजूद भी प्रतापगढ़ में अवैध शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

चोरों ने दो घरों से चोरी किए लाखों के जेवर-नगदी

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक ट्रक से 972 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस और आबकारी टीम ने बरामद की है। इसके अलावा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गैंग के बाबत पूछताछ की जा रही है। यह करोड़ों की अवैध शराब खपाने के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। हालांकि इस गैंग का सरगना कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रतापगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग टीम को नहीं मिली है।

Exit mobile version