मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने वाहनों की जांच के दौरान करीब 25 लाख रुपये की 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal liquor ) बरामद किया है। यह एक डीसीएम (छोटे ट्रक) से हरियाणा प्रांत से तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय ने बताया गुरुवार को थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक कुंवर विशाल भारती चुनार क्षेत्र चितविश्राम तिराहे पर टीम के साथ वाहनों की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम को रोक कर तलाशी ली, जिससे पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा प्रांत की विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम रवि कुमार एवं दीपक है। उन्होंने बताया कि दोनों हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। बरामद शराब में 175 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू फॉर सेल इन हरियाणा अंकित होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से वाहन डीसीएम में प्रयोग किया जाने वाला दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित अन्य ट्रासपोर्ट, बीमा इत्यादि के कागजात बरामद हुए।
अवैध शराब एवं बरामद नम्बर प्लेट सहित अन्य कागजात के सम्बन्ध में पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे शराब को उत्तरी दिल्ली से लेकर कोलकाता जा रहे थे। मीरजापुर जिले के अदलहाट पहुंचने पर उनके मालिक ने फोन पर बताया कि शराब को लेकर कोलकाता नहीं, अब पटना में लेकर जाना है।
वाहन में लदी कुल 175 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू फॉर सेल इन हरियाणा अंकित होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से वाहन डीसीएम में प्रयोग किया जाने वाला दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित अन्य ट्रासपोर्ट, बीमा इत्यादि के कागजात बरामद हुए। बरामद वाहन के नम्बर प्लेट व अन्य कागजात के बारें में बताया कि बिल दूसरे सामान की बनावा कर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर परिवहन करते हैं और प्रान्त के अनुसार कूटरचित नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं।