फिरोजाबाद। जनपद में अवैध खनन पर रोक को लेकर चल रहे अभियान के तहत थाना लाइनपार पुलिस ने शुक्रवार को अवैध खनन में लिप्त एक अभियुक्त को ट्रैक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार (arrested)किया है।
थाना लाइनपार प्रभारी अजादपाल सिंह ने उपनिरीक्षक हरिदास सिंह व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने रेलवे पुल के ढलान के पास रेलवे काँलोनी से एक ट्रैक्टर मय ट्राली जिसमें चोरी से खनन कर मिट्टी भरकर लायी गयी थी।
इस ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर अभियुक्त त्रिलोकी पुत्र जगेन्द्र यादव निवासी ठार कठेगर गुदाऊ थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जबकि इसका साथी जगराम पुत्र रामखिलाडी वर्मा निवासी ठार कठेगर थाना लाइनपार फरार हो गया। पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
वहीं थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर बोधाश्रम रोड से अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र हरिवान सिंह निवासी बोधाश्रम रोड कबीर नगर को चोरी के दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है।