गोंडा। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता मिली। ड्रोन कैमरे की मदद से घाघरा नदी के टापू से 4500 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत रविवार को घाघरा नदी के बीचोंबीच टापू में चल रहे अवैध शराब के बड़े कारोबार का खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज थाना के माझा क्षेत्र में घाघरा नदी के टापू में बन रहे अवैध शराब की जानकारी होने पर हमारी पुलिस टीम ने नाव के सहारे टापू में पहुंचकर उसे चारों तरफ से घेर लिया।
यहां पर चल रही करीब 20 शराब की भट्टी को नष्ट कर 4500 लीटर अवैध शराब 10 हजार कुंतल लहन को नष्ट करते हुए कुछ अन्य केमिकल तथा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें नवाबगंज थाना के गांव जैतपुर निवासी सुनील निषाद, हनुमान, लक्ष्मण, राजू को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व उनकी टीम को इस कार्य के लिए 25 हजार का नकद इनाम दिया जा रहा है। अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।