Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी संख्या में हथियार सहित 4 गिरफ्तार

Illegal arms factory

Illegal arms factory busted

रामपुर (मुजाहिद खां)। थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम धनौरा मोड़ पर चैकिंग के दौरान उस्मान तथा दलजीत सिंह को 01-01 अद्द 315 बोर तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया तथा दोनों ने तमंचों के बारे में बताया कि ये तमंचे डंडिया वन के जंगल में चल रही फैक्ट्री से 05-05 हजार रूपये में खरीदकर लाये हैं।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के बताये गये स्थान की छापेमारी में तीन लोगो जिसमें उस्मान पुत्र मौहम्मद अहमद पठान निवासी मौ0 घेर तोगा थाना गंज उम्र-48 वर्ष, दलजीत सिह पुत्र हरभजन सिह निवासी ग्राम पईपुरा थाना बिलासपुर उम्र-50 वर्ष, ईशाक अहमद पुत्र अब्दुल्ला निवासी मौहम्मद पुर थाना शीशगढ बरेली उम्र-55 वर्ष, अवतार सिह पुत्र चरन सिह निवासी अलीनगर कोटा थाना बिलासपुर उम्र-28 वर्ष को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते पाया गया जिनको गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अभियुक्त जरनैल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम बिशनपुरी थाना खजुरिया फरार हो गया।

पूछताछ में कुबूल किया किया तमंचा 5 से 7 हज़ार में और राइफल 10 से 15 हज़ार में बेचते हैं और कारतूसों को मोडिफाइड करने का काम भी करते हैं।

पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, मचा कोहराम

पुलिस ने 03 रायफल 315 बोर देसी, 03 बन्दूक 12 बोर देसी, 02 तमन्चे 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 10 कारतूस 315 बोर व अन्य सामान के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त दलजीत सिंह का पहले से आपराधिक इतिहास है अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी कर रही है। सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Exit mobile version