Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैं कोरोना पॉजिटिव हूं माइक पर बोला, तो दंग रह गया रिपोर्टर, देखें वायरल वीडियो

मैं कोरोना पॉजिटिव हूं

मैं कोरोना पॉजिटिव हूं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद लोगों की लापरवाही संक्रमण फ़ैलने की वजह बन रही है। दुनिया के तमाम देश कोरोना के संकट से परेशान हैं। इन्ही में से एक है पाकिस्तान।

हालांकि पाकिस्तान में जिस तरह से कोरोना से निपटा जा रहा है, सोशल मीडिया पर वो कभी आलोचना तो कभी मजाक बन जाता है। एक बार फिर पाकिस्तान का एक वीडियो चर्चा में हैं।

रिपोर्टर से माइक पर बोला शख्स -मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, अस्पताल जा रहा हूं

दरअसल, पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो पेशावर का बताया जा रहा है, जहां एक निजी चैनल के रिपोर्टर की रिपोर्टिंग उसी पर भारी पड़ गयी। रिपोर्टर शहर में पेट्रोल की किल्लत को लेकर रिपोर्टिंग कर रहा था। बीच राह उसने बाइक सवार को रोक कर पेट्रोल पर सवाल किया तो बाइक सवार शख्स ने जो जवाब दिया वो सुन रिपोर्टर दंग रह गया।

रिपोर्टर ने शख्स से पेट्रोल की किल्लत के बारे में बाइक सवार से पूछा तो उसने पहले तो जवाब देते हुए कहा कि पेशावर के किसी भी पेट्रोल पंप पर आयल नहीं मिल रहा है। वहीं बाइक सवार ने रिपोर्टर को कैमरे के सामने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल जा रहा है। उस दौरान न तो बाइक सवार ने मास्क लगाया हुआ था और न ही रिपोर्टर ने।

जमकर ट्रोल हो रहा पत्रकार और कोरोना पॉजिटिव

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार का नाम अदनान तारिक बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर पाकिस्तान जमकर ट्रोल हो रहा है। कोई पत्रकार को बेचारा बता रहा है तो कोई मास्क न लगाने पर आलोचना कर रहा है। वहीं खुद को कोरोना पॉजिटिव बताने वाला शख्स भी ट्रोल किया जा रहा है।

Exit mobile version