नई दिल्ली। नीट पीजी (NEET PG) 2022 की परीक्षा स्थगित करने की छात्रों की मांग के समर्थन में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी आ गया है।
गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को नीट पीजी (NEET PG) 2022 की परीक्षा स्थगित करने के लिए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्री को लिखे अपने पत्र में मंत्रालय से 21 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया गया है।
आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में कहा कि पांच से 10 हजार इंटर्न, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया, वे अपनी अंतिम परीक्षा पूरी होने में देरी के कारण नीट पीजी के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए नीट पीजी की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जाना चाहिए।