उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई इलाकों में हो रही अतिवृष्टि का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग को जन-धन हानि का आकलन कर प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त को इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल कल करेंगे बिजनौर व शाहजहाॅपुर का दौरा
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो दिनो से गरज चमक के साथ हो रही वर्षा और बिजली गिरने की घटनाओं से बांदा, सोनभद्र समेत कई जिलों में जनहानि हुयी है। राजस्व विभाग की टीम वर्षाजनित हादसों में हुये नुकसान का आकलन कर रही है।