Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी की सख्ती का असर, लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई कम

cm yogi

cm yogi

योगी सरकार द्वारा लगाये गए सख्त लॉकडाउन का असर अब संक्रमितों को लेकर रोजाना सामने आ रहे सरकारी आंकड़ों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

यूपी से लेकर राजधानी लखनऊ तक अब संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट होती जा रही है। वहीं मेरठ जिले में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता दिख रहा है। हालांकि, लखनऊ में बीते आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को संख्या में कुछ हद तक बढ़ोतरी देखी गयी।

शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए कोरोना से संक्रमित आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में 21 लोगों की मौत के साथ 900 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, बीते गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों में संक्रमण से 35 लोगों की मौत के साथ 856 लोगों के संक्रमित होने की संख्या दर्ज की गई थी।

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार : केशव मौर्य

शुक्रवार को जारी हुए संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पूरे यूपी में 312 लोगों की मौत के साथ 15747 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, गुरुवार को जो आंकड़े सामने आए थे, उसके हिसाब से संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है। गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पूरे यूपी में 281 लोगों की मौत के साथ 17775 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

बीते 4 दिनों से लगातार यूपी के सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं, यूपी के मेरठ जिले में संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों में मेरठ जिले में 15 की मौत के साथ 1070 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी आज BJP में होंगी शामिल

लेकिन शुक्रवार को संक्रमितों का यही आंकड़ा बढ़ कर 1464 लोगों तक पहुंच गया। हालांकि, मारने वालोंन की संख्या बराबर बनी रही। इस लिहाज से यूपी का मेरठ जिला अब सबसे अधिक संक्रमित पाए जाने वाला जिला बनता है नजर आ रहा है।

Exit mobile version