चेन्नई। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों में आसमान में काले बादलों का घेरा है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश तो बीते 3-4 दिन से हो रही है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज और कल का दिन तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) के चलते काफी भारी रहने वाला है, लिहाजा सरकार और प्रशासन अलर्ट है। आम लोगों को भी सावधान रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
तूफान (Cyclone Michaung) के असर से चेन्नई के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रवने एवं सबवे सब पानी-पानी हो गए हैं। जिसके चलते फ्लाइट्स प्रभावित हैं।
IMD के मुताबिक, उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए आम लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने खुलासा किया कि चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
Due to the #CycloneMichuang, #Chennai airport has been completely submerged and all flights have been cancelled.#ChennaiFloods #ChennaiRains #DunkiTrailer #Fighter #IndianNavyDay #TeJran #DunkiDrop4 pic.twitter.com/otk770stOS
— AISHA KHAN (@aisha786_khan) December 4, 2023
कहां है Cyclone Michaung
वर्तमान में साइक्लोन चेन्नई से करीब 150 किमी, नेल्लोर से 250 किमी, बापट से 360 किमी, मछलीपट्टनम से 380 किमी दूर है। तूफान आज तट के समानांतर चलेगा। मिचौंग (Cyclone Michaung) कल दोपहर भीषण तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट को पार करेगा यानी लैंडफॉल करेगा। बाहर से आए लोगों को फिलहाल तूफान के कारण चेन्नई में ही रुकना पड़ा है क्योंकि कई ट्रेनें भी रद्द हो चुकी हैं और फ्लाइट मिलना भी मुश्किल है।
इन इलाकों पर असर
तूफ़ान के असर से आज और कल भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो रही है। रायलसीमा में जगह-जगह मध्यम बारिश हो रही है। एलुंडी और उत्तरांध्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। तट पर 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और शाम को इनकी रफ्तार बढ़कर 90-110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मछुआरों को समुद्र में शिकार न करने की सलाह दी है।
प्रशासन अलर्ट
आंध्र और तमिलनाडु के कई जिलों में तूफान का असर पड़ सकता है, इसलि%ELS����