Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बंद की वजह से पड़ा इन परिक्षाओं पर असर, कई परिक्षाएं स्थगित

bharat bandh

bharat bandh

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के चलते आज, 8 दिसंबर और कल, 9 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं में राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाएं में शामिल हैं। इन परीक्षाओं के आयोजक संस्थानों में से कुछ ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है, जबकि कुछ परीक्षाओं के लिए नई तारीखों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गयी है।

AAP  का बड़ा आरोप, दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल को किया होम अरेस्ट

पटना विश्वविद्यालय पीजी

पटना विश्वविद्यालय की पीजी समेत विभिन्न कोर्सेस की परीक्षाओं को संशोधित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की आज और कल होने वाली दूसरे, चौथे सेमेस्टर की पीजी परीक्षाओं, बीएड, बीलिब, एमलिब, वोकेशनल और सेल्फ फाइनेंस और कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 8 दिसंबर की परीक्षाएं अब 18 दिसंबर को और 9 दिसंबर की परीक्षाएं अब 22 दिसंबर को आयोजित होंगी।

ठाणे के कोविड अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई हताहत नहीं

सीए फाउंडेशन पेपर 1 परीक्षा स्थगित

भारत बंद के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज के लिए प्रस्तावित सीए फाउंडेशन की पेपर 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी ने स्नातक तीसरे वर्ष की परीक्षाओं और बीएड प्रैक्टिकल के साथ-साथ अन्य कोर्सेस की काउंसलिंग क्लासेस को स्थगित कर दिया गया है।

नेशनल हाइवे-19 पर भीषण हादसा, एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल

बिहार डीएलएड परीक्षा 15 दिसंबर को

बिहार बोर्ड ने डीएलएड (फेस टू फेस) कोर्स के पहले वर्ष की 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गयी है। यह परीक्षा अब 15 दिसंबर को आय़ोजित की जाएगी।

Exit mobile version