Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान : रीता जोशी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे किसानो का अहम योगदान है।

प्रो जोशी ने कृषि विधेयक संगोष्ठी के वर्चुअल सभा को यमुनापार के विधायक, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने स्वामिनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों के हितों के लिए कृषि संशोधन विधेयक लाकर देश के किसानों के हाथ मजबूत किए है।

योगी सरकार ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के दिए आदेश

उन्होने इस कानून से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, किसानों के आर्थिक आजादी के साथ आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विपक्ष के पास मुद्दा नही बचा तो किसानों को गुमराह करके भड़का रहे हैं। उन्होने कहा कि विरोध मे किसान कम विपक्षी राजनीतिक दल के लोग ज्यादा होते है। भाजपा के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि किसानों के घर-घर जाकर मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करेगें।

प्रतापगढ़ : जमीन विवाद के चलते बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर कर की हत्या

इस अवसर पर बारा विधायक बारा डा. अजय कुमार एवं कोरांव विधायक राजमणि कोल, जिला उपाध्यक्ष शोभनारायण द्विवेदी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह पटेल, विजय शंकर शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सुरेश शुक्ला, शशिकांत तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version