जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेंर में स्थित होटल में आज रात हुई बैठक में विधायकों के साथ मौजूदा स्थिति में भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधायकों ने एक स्वर में पायलट और बागी विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की और यह बात आलाकमान तक पहुंचाने के लिए कहा। श्री गहलोत ने कहा कि ‘हमारे विधायकों की एकता के कारण भाजपा को बाड़ेबंदी करनी पड़ी, इसी तरह की एकता की झलक अब विधानसभा में दिखानी है। उन्होंने विधायकों को एकजुट रहने के साथ आगामी 14 अगस्त को विधानसभा में पूरी मोर्चाबंदी के साथ हर परिस्थिति का जवाब देने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश में 111 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
इससे पहले श्री पांच दिन बाद जयपुर से जैसलमेर लौटे। उनके साथ कैबिनेट ऊर्जा एवं मंत्री बी.डी.कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक संयम लोढ़ा, राजकुमार शर्मा, एवं अन्य लोग साथ आये हैं। जैसलमेर पहुंचने के बाद उन्होने बोर्डर होमगार्ड में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा कई वृक्ष लगाए। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक रुपाराम मेघवाल आदि अन्य स्थानीय कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने श्री गहलोत से मुलाकात की गुलदस्ता भेंट किया।
बैठक में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा एवं अन्य मन्त्री व विधायक मौजूद थे।