Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंडीगढ़ पहुंचे हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम सैनी के साथ की अहम बैठक

CM Nayab Singh

CM Nayab Singh

चंडीगढ़ः हरियाणा में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की थी। इसके बाद अब आज प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पीएम मोदी से मुलाकात कर अगामी चुनाव पर चर्चा की। इस मुलाकात पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सोशल हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।

वहीं अब केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का सोमवार को चंडीगढ़ दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम आवास पर एक अहम बैठक की।

इस बैठक में हरियाणा भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini), भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, संगठन मंत्री व प्रदेश महामंत्री मौजूद रहे। बैठक में अगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ हरियाणा फतह की रणनीति बनाई गई।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुकानदारों में खुशी की लहर, कांवड़ रूट से हटने लगी नेमप्लेट

बता दें कि हरियाणा विधानसभा में लगभग 100 दिन बाकी हैं। ऐसे उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चाएं संभव हैं। प्रदेश में सरकार के खिलाफ 10 वर्षों की एंटी एनकंबेसी के मद्देनजर भाजपा चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई। पार्टी जातीय समीकरण के जिताउं उम्मीदवारों को तरहजीह देगी। ऐसे में संभव है कि बहुत से मौजूदा विधायकों के नाम के आगे पूर्व विधायक लग जाए।

Exit mobile version